Posts

Showing posts from 2020

कविता 4 : - प्रकृति मेरी अनोखी मां

Image
                 💚  कविता : -   प्रकृति मेरी अनोखी माँ ✍✍ अगम अगाध सिंधू की उफनती तूफान सी दुष्टों की दुष्टता का अंत करती है तो कभी संघर्षरत नदियों की निर्मल जल सी प्रकृति माँ की ममता झलकती है। कभी निर्मल पवन बन श्री हरि की गीता ज्ञान को चहुँ दिशाओं में प्रसारति है तो कभी सीमा पर लहू लुहान मिट्टी बन भारत के योध्दाओं को जगाती है। किसानों के खून पसीने से खुद को सेवित पाकर प्रकृति की अनुपम सौंदर्य कभी हरियाली से भर जाती है। तो कभी वृक्ष की सुंदर शाखाएँ  छायादार शैय्या बन राही की थकान मिटाती है l कभी वर्षा ऋतु के आगमन पर मोरनी सा नर्तकी बन सारे जगत को नाच नचाती है  तो कभी कोयल की सुंदर आवाज बन सबका मन बहलाती है सब में खरी उतरीं हैं वो दुनिया की जितनी कसौटी है तभी तो मेरी प्रकृति माँ  सबसे अनोखी है।

कविता 3 : लक्ष्य की तैयारी

Image
 कविता 2 :     लक्ष्य की तैयारी ✍✍ हाँ आज फिर हारा हूँ पर हिम्मत नहीं हारा है। तमन्ना अब बढ़ी हुई है मन में विश्वास गढ़ी हुई है जीत की उम्मीद लगाए मेहनत आगे खड़ी हुई है।  आज हारने का गम नहीं कल के मेहनत की चिंता है।  लक्ष्य तक पहुँच के रहूँगा अभी भी उम्मीद जिंदा है।  हँस रहे हैं लोग हँसने दो उलझनों से दूर हटकर मुझे कमर कसने दो।  महान लक्ष्य की पुकार को मेरे कानों में गूंजने दो,  ना दो मुझे रुकने की सलाह मेरी हिम्मत को ना झुकने दो।  जीत की हवाएँ एक दिन अपनी गलियों में बहाऊंगा कोशिश कभी हारता नहीं यह सिद्ध करके दिखलाऊँगा।                                    - डेशवंत कुमार यादव✍✍